Advertisement

गोरेगांव हार्बर सेवा: खत्म हुआ इंतजार, आज होगा उद्घाटन

पहले इसका उद्घाटन गुड़ीपड़वा के दिन होना था लेकिन तकनीकी कारणों के कारण इसे टाल दिया गया। आखिरकार 29 मार्च को इसका उद्घाटन करने का निर्णय अब लिया गया है।

गोरेगांव हार्बर सेवा: खत्म हुआ इंतजार, आज होगा उद्घाटन
SHARES

गोरेगांव हार्बर सेवा जिसका इंतजार पश्चिमी रेलवे के उपनगर में रहने वाले मुम्बईकर कई सालों से कर रहे थे, अब वह पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेलवे मंत्री पियूष गोयल गुरुवार को इस सेवा का उद्घाटन करेंगे। बताया जाता है कि पहले इसका उद्घाटन गुड़ीपड़वा के दिन होना था लेकिन तकनीकी कारणों के कारण इसे टाल दिया गया। आखिरकार 29 मार्च को इसका उद्घाटन करने का निर्णय अब लिया गया है।


लाखो यात्री होंगे लाभान्वित 

आपको बता दें कि पश्चिमी रेलवे लाइन पर इस समय अंधेरी रेलवे स्टेशन तक लोकल चलायी जा रही है। जिसे बढ़ा कर अब गोरेगांव तक कर दिया गया है। जिसका उद्घटना   29 मार्च को होने वाला है। हार्बर के गोरेगांव तक विस्तार होने से इस सेवा का लाभ लाखो यात्री उठा सकेंगे। अंधेरी से गोरेगांव तक विस्तारीकरण होने का खर्च बजट 316 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। शुरुआत में इस लाइन पर 49 फेरियां चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद अप्रैल-मई से फेरियों को बढ़ाया जायेगा।


इन प्रोजेक्ट्स का भी होगा उद्घाटन 

मुख्यमंत्री गोरेगांव हार्बर सेवा का उद्घाटन तो करेंगे ही साथ ही सी.एस.एम.टी, डॉकयार्ड रोड, ठाणे,लोनावाला स्टेशन पर बनाए गए स्वयंचलित सीढ़ियों (एक्सीलेटर) का उद्घाटन भी किया जायेगा। इसके साथ बोरिवली, दादर(पश्चिम),डॉकयार्ड रोड, वडाला रोड, चेंबूर ,लोनावाला स्टेशन पर बने लिफ्ट का भी उद्घटान होगा। जबकि चुनाभट्टी और विरार रेलवे स्टेशन स्टेशन के एफओबी का भी उद्घाटन  किया जायेगा।

पश्चिमी और मध्य रेलवे के स्टेशनों पर लगाए गए एलईडी लाइट्स के साथ साथ पश्चिमी रेलवे में नए स्टेशन का निर्माण हुए राम मंदिर रोड और सांताक्रूज रलेवे स्टेशन पर लगे सोलर पैनल का भी लोकार्पण किया जायेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें