Advertisement

होंडा मोटरसाइकल ने लॉंन्च की ग्रासिया !


होंडा मोटरसाइकल ने लॉंन्च की ग्रासिया !
SHARES

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत में बुधवार को अपनी नई स्कूटर ग्रासिया को लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि उसका यह स्कूटर 'ऐडवांस्ड अर्बन स्कूटर' के कॉन्सेप्ट पर डिवेलप किया गया है। होंडा कंपनी पिछलें कई सालों से भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रही है। होंडा का कहना है की उन्होने यह स्कूल युवा जेनेरेशन को ध्यान में रखकर बनाई है।



क्या है इस स्कूटर की खासियत

  • अडवांस टेक्नॉलजी और डिजाइन
  • ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट
  • 125 सीसी, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रॉक इंजन
  • 8.52 बीएचपी की पावर
  • 10.54 एनएम का टॉर्क जेनरेट
  • सेल्फ और किक स्टार्ट
  • व्हील बेस 1,260mm

क्या है इसकी किमत
होंडा इस गाड़ी के जरिए देश में युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। होंडा ग्रासिया की कीमत 57,897 रुपये रखी गई है। इस स्कूटर की प्री-बुकिंग 25 अक्टूबर को ही शुरू कर दी थी। इस स्कूटर को मात्र 2,000 रुपये देकर होंडा के किसी भी शोरूम पर बुक किया जा सकता है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें