Advertisement

आ रही है 'रामायण एक्सप्रेस', यात्रा के दौरान बजेंगे कीर्तन और भजन

इस ट्रेन का नाम 'रामायण एक्सप्रेस' होगा जो भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा करवाएगी। 'रामायण एक्सप्रेस' को 10 मार्च के बाद चल सकती है।

आ रही है 'रामायण एक्सप्रेस', यात्रा के दौरान बजेंगे कीर्तन और भजन
SHARES

आईआरसीटी एक ऐसी ट्रेन लॉन्च करने जा रही है जो पूरी तरह से रामयण थीम पर आधारित होगी। यही नहीं इस ट्रेन में यात्रा के दौरान कीर्तन और भजन भी बजेंगे। इस ट्रेन का नाम 'रामायण एक्सप्रेस' होगा जो भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा करवाएगी। 'रामायण एक्सप्रेस' को 10 मार्च के बाद चल सकती है।

आईआरसीटी इस ट्रेन को होली के बाद चलाने की मंजूरी दे सकती है. इससे पहले भी आईआरसीटी ने भगवान राम के नाम पर 'श्री रामायण एक्सप्रेस' नामकी एक विशेष ट्रेन की शुरुआत की थी। यह ट्रेन भगवान राम से संबंधित स्थलों तक जाती थी. यह ट्रेन 14 नवंबर से शुरू हुई थी जिसमें एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं।

हालांकि नई रामायण एक्सप्रेस का यात्रा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि यह ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुरी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, अयोध्या और रामेश्वरम जैसे स्थानों से होकर गुजरेगी।

आपको बता दें कि भारतीय रेल ऐसे कई ट्रेनें भी चलाती हैं जो लोगों को चारों धाम की यात्रा कराती है. ऐसी ट्रेनों को यात्रियों द्वारा अच्छा प्रतिसाद भी मिलता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें