Advertisement

मुंबई में जल्द ही शुरू हो सकती है इंटीग्रेटेड टिकट सिस्टम व्यवस्था

मुंबई रेलवे विकास निगम की ओर से एक प्रस्ताव भेजा गया है

मुंबई में जल्द ही शुरू हो सकती है इंटीग्रेटेड टिकट सिस्टम व्यवस्था
SHARES

मुंबई में एक ही टिकट पर मेट्रो, बस और ट्रेन की यात्रा करने की मुंबईकरों की इच्छा अब जल्द ही पूरी होनेवाले है। न मुंबई में इंटिग्रेटेड टिकट सिस्टम की यह व्यवस्था अभी प्लानिंग स्टेज पर है।    मुंबई रेलवे विकास निगम की ओर से एक प्रस्ताव भेजा गया है।  इसके साथ ही बीएमसी नेभी इसके लिए कई तरह की योजना बनाई है।  अगर इस प्रस्ताव को रेलवे की ओर से मंजूरी मिल जाती है तो जल्द ही मुंबई में एक ही टिकट से  र मेट्रोबस और ट्रेन की यात्रा कर सकते है। 

दो चरणों में होगी लागू 

इंटिग्रेटेड टिकट योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा।  पहले चरण में सभी स्टेशनों पर एटीवीएम की तरह मशीनें लगाई जाएंगी। बसों में हैंडहेल्ड टर्मिनल दिए जाएंगे। इन पर कार्ड पंच करके टिकट प्राप्त किया जा सकता है। दूसरे चरण में रेलवे स्टेशनों पर मेट्रो की तर्ज पर गेट लगाए जाएंगे। 


वॉलेट रीचार्ज की व्यवस्था

इंटिग्रेटेड टिकट के लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल होगा। इसका इस्तेमाल मेट्रोलोकल और शहर में चलने वाली सार्वजनिक बसों के लिए हो सकता है। जिस साधन का इस्तेमाल करना हो, वहां लगे टर्मिनल पर कार्ड पंच करके टिकट ले सकते हैं। इस कार्ट में पैसे रिचार्ज की व्यवस्था होगीजिससे यात्री वॉलेट रिचार्ज कर  सकते है।   

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें