Advertisement

तेजस एक्सप्रेस में पड़ा यात्रियों का टोटा, रेलवे ने बंद करने का लिया निर्णय

हालांकि आईआरसीटीसी (irctc) ने यह भी कहा है कि, " अभी भले ही अब ट्रेन बंद की जा रही है, लेकिन यात्रियों की मांग बढ़ने पर इसे फिर से खोल दिया जाएगा।"

तेजस एक्सप्रेस में पड़ा यात्रियों का टोटा, रेलवे ने बंद करने का लिया निर्णय
SHARES

मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद (mumbnai central to Ahmadabad)

के लिए चलने वाली आईआरसीटीसी (irctc) की प्राइवेट ट्रेंन तेजस एक्सप्रेस (private train tejas express) 24 तारीख से बंद हो जाएगी।IRCTC ने अगली सूचना तक प्राइवेट ट्रेंन तेजस एक्सप्रेस को बंद करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि तेजस ट्रेंन को यात्री नहीं मिल रहे हैं जिसके कारण यह घाटे में चल रही थी, जिसके बाद IRCTC ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार, नई दिल्ली से लखनऊ (delhi to Lucknow) के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 23 नवंबर से तो अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 24 नवंबर से बंद कर दिया जाएगा।

प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस को जनवरी महिने में मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद रूट पर शुरू किया गया था। इसके बाद दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर भी पिछले साल अक्टूबर महीने में इसे शुरू किया गया था।

बताया जा रहा है कि अभी दिवाली तक इस ट्रेंन में यात्रियों की बुकिंग ठीक थी, लेकिन उसके बाद काफी कम संख्या में यात्रियों ने ट्रेंन में बुकिंग कराई है।

इससे पहले बीते 19 मार्च को भी इन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। उसके बाद ही देश भर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन (lockdown) हो गया था। उसके बाद तो सभी तरह की ट्रेनों का ऑपरेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

आईआरसीटीसी से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र की मानें तो, जितने यात्रियों की बुकिंग है अगर यह ट्रेंन चलाई जाती है तो रेलवे को घाटा होगा। सूत्र के मुताबिक, इस ट्रेन को एक दिन चलाने का खर्च 15 से 16 लाख रुपये आता है। जबकि, इस पूरे ट्रेन में 50 से 60 पैसेंजरों की ही बुकिंग है। यदि हर पैसेंजर के टिकट की कीमत 1,000 रुपये औसत भी मान लिया जाए तो 50 से 60 हजार रुपये की ही आमदनी है। इस पूरे ट्रेन में 758 पैसेंजरों की बुकिंग हो सकती है।

हालांकि आईआरसीटीसी (irctc) ने यह भी कहा है कि, " अभी भले ही अब ट्रेन बंद की जा रही है, लेकिन यात्रियों की मांग बढ़ने पर इसे फिर से खोल दिया जाएगा।" 

पश्चिम रेलवे (western railway) पर मुंबई से अहमदाबाद रुट पर शुरू हुई तेजस को अब बंद करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन एक बात आपको बता दे कि, इसी रुट पर भारत की पहली बुलेट ट्रेन भी चलाई जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें