Advertisement

जेट एयरवेज का विमान रनवे पर फिसला, सभी यात्री सुरक्षित


जेट एयरवेज का विमान रनवे पर फिसला, सभी यात्री सुरक्षित
SHARES

जेट एयरवेज का विमान रियाद में उस समय दुर्घटना होते होते बच गया जब वह मुंबई आने के लिए रनवे पर उड़ान भर रहा था। उड़ान भरते समय अचानक विमान रनवे पर फिसल गया। ग़नीमत रही कि इस हादसे में किसी के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।


क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेट एयरवेज का विमान 9 डब्ल्यू 523 सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट से मुंबई आने के लिए उड़ान भर रहा था तभी वह रनवे पर फिसल गया। इस विमान में 142 यात्री सहित चालक दल के सात सदस्य थे। सभी को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है। इस हादसे के बाद उड़ान कैंसिल कर दी गयी। जेट एयरवेज़ ने ट्वीट के जरिए इस घटना की पुष्टि की है।


जेट एयरवेज़ ने इस बात की जानकारी डीजीसीए (नागरिक उड्‌डयन महानिदेशक) को भी दी। मामले की विस्तृत जांच के आदेश देने पर विचार किया जा रहा है। यही नहीं रियाद एयरपोर्ट प्रशासन भी मामले की जांच कर रह है।

 


आपको बता दें कि अभी हाल ही में 22 जुलाई को जेट एयरवेज़ की ही मुंबई-लंदन फ्लाइट को भी मेडिकल इमरजेंसी की वज़ह से बुखारेस्ट की तरफ मोड़ दिया गया था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें