मुंबई में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जेट एयरवेज ने अपने मुसाफिरों को आज के लिए खास छूट दी है। जेट एयरवेज ने ऐलान किया की 9 जुलाई को मुंबई आने-जाने वाले मुसाफिर अपने फ्लाइट बदल सकते हैं, फ्लाइट बदलने पर मुसाफिरों को किसी तरह की पेनाल्टी का भुगतान नहीं करना होगा।
यह भी पढ़े- 'तारक मेहता' के डॉक्टर हाथी की हार्ट अटैक से मौत
नहीं लगेगी कोई भी पेनाल्टी
9 जुलाई को मुंबई जाने वाले यात्री बिना किसी पेनाल्टी अपने यात्रा की तारीख भी बदल सकते हैं, वहीं यात्रा रद्द करने वाले मुसाफिरों को भी पूरा भुगतान वापस किया जाएगा। इसके साथ ही फ्लाइट बदलने पर मुसाफिरों को फेयर डिफरेंस का भी भुगतान नहीं करना होगा। मुसाफिरों को उसी दर पर नई टिकट उपलब्ध कराई जाएगी, जिस दर पर उन्होंने अपने यात्रा की टिकट बुक कराई थी। इसके अलावा, नो शो वाले मुसाफिरों को भी किसी तरह की पेनाल्टी का भुगतान नहीं करना होगा।
यह भी पढ़े- बीएमसी शहर में 11 माइलस्टोन का फिर से जिवित करेगी बीएमसी
मुंबई में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 182.37 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मुंबई में और भी जोरदार बारिश की आशंका जाहीर की है।