Advertisement

पश्चिम रेलवे में जंबो ब्लॉक तो सेंट्रल रेलवे में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

रेलवे से जुड़े बुनियादी कार्यों को संपन्न करने के लिए मध्य रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक रखा है जबकि पश्चिम रेलवे ने जंबो ब्लॉक का आयोजन किया है।

पश्चिम रेलवे में जंबो ब्लॉक तो सेंट्रल रेलवे में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक
SHARES

रेलवे से जुड़े बुनियादी कार्यों को संपन्न करने के लिए मध्य रेलवे (central block) ने ट्रैफिक (traffic block) रखा है जबकि पश्चिम रेलवे (Western railway) ने जंबो ब्लॉक (jumbo block) का आयोजन किया है। जिसके विवरण निम्न हैं...

पश्चिम रेलवे में 11 अप्रैल  को चर्चगेट (churchgate) और मुंबई सेंट्रल (mumbai central) लोकल स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक

ट्रैक सिगनलिंग तथा ओवर हैड उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार, 11 अप्रैल, 2021 को चर्चगेट तथा मुंबई सेंट्रल लोकल स्टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप तथा डाउन धीमी लाइनों पर जम्बो ब्लॉक रखा जायेगा। 

पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप तथा डाउन धीमी लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट तथा मुंबई सेंट्रल लोकल स्टेशनों के बीच फास्ट लाइनों पर चलाया जायेगा। इस ब्लॉक के कारण अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारम्भ करते समय उपरोक्त  व्यवस्था को ध्यान में रखें।

 मध्य रेलवे में 10 और 11 अप्रैल की रात में नाहूर स्टेशन पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

तो वहीं मध्य रेल अप स्लो,अप व डाउन फास्ट और 5 वीं और 6 ठी लाइनों पर विक्रोली और मुलुंड स्टेशनों के बीच किमी 28/06 पर रोड क्रेन द्वारा गर्डर्स लॉन्च करने के लिए  दिनाँक 11.4.2021 (10/11.4.2021 की मध्य रात्रि) को 01.00 बजे  से 04.30 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक का संचालन करेगा।  

इस ब्लॉक के कारण, ट्रेन परिचालन का पैटर्न निम्नानुसार होगा:

निम्नलिखित अप विशेष ट्रेनों को ठाणे / मुलुंड में रेगुलेट किया जाएगा और ये ट्रेनें गंतव्य स्टेशन पर निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से  पहुंचेगी।

 02810 अप हावड़ा-सीएसएमटी विशेष यात्रा शुरुआत दिनाँक 9.4.2021

 01134 अप मंगलौर जंक्शन-सीएसएमटी विशेष यात्रा शुरुआत दिनाँक 10.4.2021

 01020 अप भुवनेश्वर-सीएसएमटी विशेष यात्रा शुरुआत दिनाँक 9.4.2021

 02541अप गोरखपुर-एलटीटी विशेष यात्रा शुरुआत दिनाँक 9.4.2021

 08519 अप विशाखापत्तनम-एलटीटी विशेष यात्रा शुरुआत दिनाँक 9.4.2021

यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि इस बुनियादी ढांचे के ब्लॉक के कारण होने वाली असुविधा रेल प्रशासन के साथ वहन करें।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें