Advertisement

आमची ड्राइव को मिल रहा मुंबईकर का सस्ता प्रतिसाद


आमची ड्राइव को मिल रहा मुंबईकर का सस्ता प्रतिसाद
SHARES

मुंबई में ओला और उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब प्रोवाईडर्स को टक्कर देने के लिए मुंबई के टैक्सीमैन्य युनियन ने आमची ड्राइव नाम का ऐप तैयार किया था, जिससे लोग शहर की काली पीली टैक्सियों को कही भी , कभी भी बुक कर सकते है वह भी मोबाईल पर। लेकिन अब इस ऐप को लोगों का कम प्रतिसाद मिल रहा है।


सिर्फ 4 हजार लोगों ने किया बुक-
पिछलें 4 दिनो में 20 हजार लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। लेकिन अभी तक सिर्फ 4 हजार लोगों ने इस ऐप के जरिए काली पीली टैक्सी बुक की है। दक्षिण मुंबई में इस ऐप से लोगों ने ज्यादा टैक्सियां बुक की है। साथ ही गुगल प्ले स्टोर्स पर इस ऐप को 3.8 की रेटिंग दी गई है।

टैक्सी युनियन के अध्यक्ष एल.के. क्वाड्रोस का कहना है की हर दिन 50 से 60 टैक्सी चालक इस ऐप में अपने आप को रजिस्टर कराने आ रहे है। अभी तक इस ऐप से हमने 10  हजार टैक्सी चालको को जोड़ा है।

सन टेली मॅटिक्स कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. विलास का कहना है की दादर, सीएसटी, मुंबई सेंट्रल जैसी जगहों पर लोग इस ऐप का जमकर इस्तेमाल कर रहे है। साथ ही उन्होने यह भी कहा की कुछ तकनीकी खामियों को लोगों तक मैसेज के जरिए नहीं पहुंचाया गया जिसकी वजह से रेटिंग में 2 प्लाइंट की कमी आई।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें