Advertisement

कुर्ला स्टेशन पर नींबू शरबत बेचनेवाले ठेकेदार पर 5 लाख का जुर्माना

अपनी जांच में रेलवे ने अब ठेकेदार को भी दोषी पाया है और उसपर 5 लाख का जुर्माना लगाया है।

कुर्ला स्टेशन पर नींबू शरबत बेचनेवाले ठेकेदार पर 5 लाख का जुर्माना
SHARES

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुर्ला स्टेशन पर एक शख्स गदे पानी से नीबू शरबत बना रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद  रेलवे विक्रेता पर कार्रवाई की और स्टॉल को बंद कर दिया।   इसके साथ ही रेलवे ने इस मामले के जांच के आदेश भी दिये थे , अपनी जांच में रेलवे ने अब ठेकेदार को भी दोषी पाया है और उसपर 5 लाख का जुर्माना लगाया है।  

ई-कोलाय जेम्स
मध्य रेलवे ने इस नीबू शरबत की जांच में ई-कोलाय जेम्स पाया है। इस जेम्स के कारण लोगों को काफी गंभीर बीमारियां हो सकती है। इस नीबू शरबत से न्युमोनिया और मुत्राशय से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए और उनकी सेहत पर होनेवाले बुरे असर को देखते हुए रेलवे ने ठेकेदारा पर जुर्माना ठोका है।
क्या था मामला

कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लॅटफॉर्म नंबर 7 और 8 के बीच मे नींबू शरबत वाला किस तरह से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्लॅटफॉर्म नंबर 7 और 8 हार्बर लाइन के यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ होती है। मुंबई में तापमान अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है जिसके कारण लोग अब शरबर और नींबू पानी पीने पर ज्यादा ध्यान देते है। वीडियों में साफ दिख रहा है की नीबू शरबत बनानेवाला बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी से नींबू शरबत तैयार कर रहा है।

बिक्री के लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतलों की बढ़ी मांग
नीबू शरबत का ये वीडियो वायरल होने के बाद अब रेलवे स्टेशनों पर बोतल बंद सॉफ्ट ड्रींक की मांग काफी बढ़ गई है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें