Advertisement

'माटुंगा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर मरूदेवी किया जाए'


'माटुंगा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर मरूदेवी किया जाए'
SHARES

अभी हाल ही में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी कर दिया गया। अब माटुंगा रेलवे स्टेशन का भी नाम बदलने की मांग की जा रही है। श्री मरुबाई गावदेवी मंदिर व समाज की तरफ से मांग की गयी है कि माटुंगा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर मरुदेवी किया जाए।


मंदिर के नाम पर हो स्टेशन का नाम 
श्री मरुबाई गावदेवी मंदिर व समाज का कहना है कि माटुंगा में मरूबाई देवी का 300 साल पुराना इतिहास है। ब्रिटिशकाल में साल 1888 में माटुंगा का विकास करने के लिए मंदिर की तरफ से जगह दी गयी थी। यही नहीं माटुंगा के पहले इसे मरुबाई टेकड़ी कहा जाता था, इसीलिए हमारी मांग है कि माटुंगा रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर मरूदेवी किया जाये।

मंदिर ने इसके लिए रेलवे मंत्री पियूष गोयल को पत्र भी लिखा है। मुंबई लाइव से बात करते हुए सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि मुंबई में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जिनके नाम बदलने की मांग काफी समय से की जा रही है। जैसे किंग्स सर्कल का नाम पार्श्वनाथ तो मुंबई सेंट्रल का नाम जगन्नाथ शंकर शेठ होना चाहिए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें