Advertisement

ट्रेनें रहीं बंद तो ऑटो वालों ने डोंबिवली-कल्याण का किराया किया 400 रुपये

ऑटो वालों की इस करतूत में पुलिस और न किसी रिक्शा यूनियन भी शामिल रहे, क्योंकि कई लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी न तो कोई पुलिस ने दखल दी और न ही कोई यूनियन वालों ने।

ट्रेनें रहीं बंद तो ऑटो वालों ने डोंबिवली-कल्याण का किराया किया 400 रुपये
SHARES

किसी कीमज़बूरी का फायदा उठाना किसे कहते हैं इसकी एक बानगी दिखी रविवार को, रविवार को जब कल्याण स्थित 102 साल पुराना पत्री पुल तोड़ने का काम चल रहा था तो कल्याण से डोंबिवली आने जाने के लिए ट्रेनों को बंद किया गया था, जिसका स्थानीय ऑटो रिक्शावालों ने भरपूर फायदा उठाया।  ऑटो रिक्शा वालों ने डोंबिवली-कल्याण के बीच आने-जाने वाले यात्रियों से 400 रुपये तक किराया वसूला।

क्या था मामला?
एक यात्री ने बताया कि उन्हें कल्याण जाना था, मेगा ब्लॉक होने के कारण वे डोंबिवली स्टेशन पर ही उतर गए। और जब उन्होंने एक ऑटो वाले को कल्याण चलने को कहा तो ऑटो वाले ने जाने के 400 रुपये मांगे गए। लाख मिन्नतें करने के बाद भी ऑटो वाला नहीं माना। यही नहीं सभी ऑटो वालों का यही हाल था, आखिरकार यात्री को भीड़ से भरी बस से कल्याण जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पुलिस और यूनियन की भी मिलीभगत 
ऑटो वालों की इस दादागिरी से स्थानीय लोग दिन भर हलकान रहे। यही नहीं ऑटो वालों की इस करतूत में पुलिस और न किसी रिक्शा यूनियन भी शामिल रहे, क्योंकि कई लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी न तो कोई पुलिस ने दखल दी और न ही कोई यूनियन वालों ने।

स्थानीय लोगों की माने तो यह कोई पहली बार नहीं है, इसके पहले भी कल्याण-डोंबिवली के रिक्शावाले कठिन परिस्थितयों में यात्रियों को कितनी ही बार लूट चुके हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें