Advertisement

लोको पायलट और सहायकों ने किया हड़ताल


लोको पायलट और सहायकों ने किया हड़ताल
SHARES

मंगलवार को सीएसएमटी रेलवे स्टशन पर मध्य रेलवे के लोको पायलट और सहायकों (असिस्टेंट लोको पायलट)  ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू किया है। लेकिन हड़ताल पर होने के बावजूद इन कर्मचारियों ने अपना काम बंद नहीं किया था। इन्होने बिना कुछ खाए पिए ही अपना काम किया।

आंदोलनकर्मियों का कहना था कि रेलवे के कई विभाग हैं जिन्हे दो भागों में बांटा गया है, रनिंग विभाग और नॉन रनिंग विभाग। रनिंग स्टाफ कार्य अधिक करता है लेकिन उन्हें नॉन रनिंग स्टाफ की अपेक्षा काम यात्रा भत्ता मिलता हैं। यह नियम 1980 में बनाया गया था जो अभी तक चल रहा है। जहां नॉन रनिंग स्टाफ को 800 रूपये तो रनिंग स्टाफ को मात्र 252 रूपये ही यात्रा भत्ता दिया जाता है। आंदोलन कर्मियों का कहना था कि उन्हें भी नॉन रनिंग स्टाफ के इतना यात्रा भत्ता दिया जाए।



पिछले एक साल से हमने कई बार रेलवे बोर्ड से अपनी मांग को लेकर अवगत कर चुके हैं लेकिन  बोर्ड द्वारा कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी गयी।हमने रेलवे बोर्ड से लेकर, रेलवे मंत्री और पीएम तक को अपनी मांग के लिए पत्र लिखा लेकिन जब कहीं से कुछ जवाब नहीं आया तो हमे मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा।
डी.एस कोपरकर, जोनल सचिव, (ए.आय.एल.आर.एस.ए)



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें