Advertisement

मुंबई में बीकेसी में बनेगा बुलेट ट्रेन का टर्मिनस , आज सीएम रेलवे को सौपेंगे जमीन

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में एक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दस्तावेजों को केंद्रीय रेल मंत्री पियुष गोयल को सौंपेंगे।

मुंबई में बीकेसी में बनेगा बुलेट ट्रेन का टर्मिनस , आज सीएम रेलवे को सौपेंगे जमीन
SHARES

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के ड्रिम प्रोजेक्ट मुंबई -अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए  बीकेसी में स्टेशन  बनने जा रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार आज रेलवे को बीकेसी में जरुरी जमीनों के कागजात देगी।   छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में  एक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दस्तावेजों को केंद्रीय रेल मंत्री पियुष गोयल को सौंपेंगे।  


आज होगा एलफिंस्टन, करी रोड और अम्बिवली रोड स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन



बीकेसी में बुलेट ट्रेन के लिए भूमिगत टर्मिनस बनाया जाएगा, स्टेशन के ऊपर त अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) को भी बनाने का प्रस्ताव है।  मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) मुख्यालय के पास स्थित एक पेट्रोल पंप को टर्मिनस  बनाने के लिए  हटा दिया जाएगा।


बीएमसी स्कूल में पढ़नेवाले छात्रों को मिलेंगे स्पोर्ट्स शूज!



बीकेसी में तीन मंजिला भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जिसमें  छह प्लेटफार्म होंगे। इसमें दूसरी मंजिल पर दुकानें, टिकट काउंटर और फूड कोर्ट होगे और तीसरी मंजिल से  ट्रेन के संचालन के लिए आवश्यक स्टेशन प्रशासन और उपकरण को रखा जाएगा।  

 बुलेट ट्रेन बीकेसी, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती में रुकेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें