Advertisement

बीएमसी स्कूल में पढ़नेवाले छात्रों को मिलेंगे स्पोर्ट्स शूज!

बाटा कंपनी ने जो सैंपल बीएमसी को दिया वो बीएमसी के टेस्ट में फेल हो गया।

बीएमसी स्कूल में पढ़नेवाले छात्रों को मिलेंगे स्पोर्ट्स शूज!
SHARES

बीएमसी स्कूल में छात्रों को स्कूली कपड़ो के साथ साथ 27 स्कूली संबिधित समान दिये जाते है। लेकिन बीएमसी में पढ़नेवाले छात्रों को बीएमसी की ओर से स्पोर्टस ड्रेस और कैनवास जुता भी दिया जाएगा। बीएमसी के इस फैसले के बाद निजी स्कूलों की तरह अब बीएमसी स्कूल के छात्र भी सप्ताह में एक दिन अलग अलग रंगो के स्पोर्टस ड्रेस पहनकर आ सकते है।



बाटा कंपनी का सैंपल फेल

बीएमसी ने स्कूली छात्रों को कैनवस शुज देने के लिए बाटा कंपनी का आवेदन स्विकार किया था , लेकिन बाटा कंपनी ने जो सैंपल बीएमसी को दिया वो बीएमसी के टेस्ट में फेल हो गया। जिसके बाद से बीएमसी ने बाटा को आवेदन का प्रक्रिया से बाहर कर दिया। बाटा के बाद बीएमसी ने मर्शियल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी को पात्र ठहराया है।

सवा तीन लाख छात्रों को मिलेंगे जुते

बीएमसी ने बीएमसी स्कूलों के सवा तीन लाख छात्रों को कैनवास शुज देने का निर्णय लिया है। इन जुतो की खरीददारी के लिए 7.5 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है , बीएमसी एक जोड़ी जुते को 232 रुपये में खरिदेगी।

किस क्लास को कितने जुते

  • पहली से चौथी कक्षा तक – 1,47,490
  • पांचवी से आठवी तक – 1,48,490
  • नौवीं और दसवी के लिए – 27,965
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें