Advertisement

चकाचक हुआ किंग्ज सर्कल


चकाचक हुआ किंग्ज सर्कल
SHARES

किंग्ज सर्कल - इस स्टेशन की दिवारों पर सामाजिक संदेश देते हुए दिवारों के पेंट किया गया है। पिछलें 2 सालों से डायहार्ड इंडियन संस्था की ओर से इस काम को किया जा रहा है। डायहार्ड इंडियन और 'HALT' (stop animal abuse) नाम की संस्था की ओर से इस बार दिवारों पर पानी बचाने का संदेश दिया गया है। पिछलें तीन सप्ताह से हर रविवार को एस.आय.ई.एस के छात्र आकर इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक के दिवारों की पेटिंग कर रहे थे। HALT (Stop animal abuse) संस्था के संस्थापक गुरप्रित सिंग चावला का कहना है की इससे ना ही सिर्फ स्वच्छता रहेगी बल्की लोगों में सामाजिक संदेश भी जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें