Advertisement

महिला दिवस: माटुंगा रोड स्टेशन में होगा 'महिला'राज


महिला दिवस: माटुंगा रोड स्टेशन में होगा 'महिला'राज
SHARES

मध्य रेलवे पर स्थित माटुंगा स्टेशन में 'महिला' राज है यानी इस स्टेशन में स्वीपर से लेकर स्टेशन अधीक्षक तक सभी महिला ही हैं। इसके बाद अब वेस्टर्न रेलवे पर स्थित माटुंगा रोड स्टेशन का भी 'महिला'करण होने जा रहा है। 8 मार्च यानि महिला दिवस के दिन इस स्टेशन की सभी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंप दी जाएंगी।  


मध्य रेलवे के नक़्शे कदम पर पश्चिम रेलवे 


रेलवे मंत्रालय के अनुसार सभी रेलवे मंडल इस तरह के कदम उठा रहे हैं, मतलब स्टेशनों में पूरी तरह से महिलाओं की ही नियुक्ति करना। मध्य रेलवे में जिस तरह से माटुंगा स्टेशन में महिला कामकाज कर रही हैं ठीक उसी तरह से अब पश्चिम रेलवे में स्थित माटुंगा रोड स्टेशन का भी काम  महिलाओं को देने का निर्णय किया गया है।



महिला दिवस पर लेंगी चार्ज 

माटुंगा रोड स्टेशन का चार्ज महिलाओं को महिला दिवस के दिन यानी 8 मार्च को सौंप दिया जायेगा। इसका मतलब यह होगा कि इस स्टेशन में टिकट चेक करने यानी टीसी, टिकट देने, स्टेशन के साफ सफाई का काम, स्टेशन मास्टर के साथ साथ स्टेशन के सुरक्षा की भी जिम्मेदारी महिलाओं की भी रहेगी।  


होंगी 31 महिला कर्मचारी  

पश्चिम रेलवे के पीआरओ रविंद्र भाकर ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि विश्व महिला दिवस पर माटुंगा रोड स्टेशन महिला विशेष स्टेशन के तौर पर काम करेगा। इस स्टेशन में कुल 31 महिला कर्मचारी काम करेंगी जिनमें से 13 महिला स्वच्छता कर्मचारी, 3 महिला टीसी, 11 महिला टिकट काटने तो 4 महिला आरपीएफ जवान होंगी।


जबकि आगे बात करें मध्य रेलवे के माटुंगा स्टेशन की तो वहां इस समय कुल 25 महिला कर्मचारी कार्यरत हैं जिनमें 1 स्टेशन मास्टर, 3 टीसी, 5 आरपीएफ, 13 टिकट काटने के लिए जबकि 3 स्वीपर हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें