Advertisement

अब मेट्रो में भी फर्स्ट क्लास


अब मेट्रो में भी फर्स्ट क्लास
SHARES

अब आने वाले दिनों में आपको मेट्रो में भी फर्स्ट क्लास और जनरल क्लास देखने को मिल सकता है। मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरणा (एमएमआरडीए) से जुड़े एक सूत्र ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया कि आगामी मेट्रो योजनाओं में इस तरह की व्यवस्था देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि चेन्नई में पहले से ही इस तरह की व्यवस्था की गयी है, वहां मेट्रो में भी फर्स्ट क्लास और जनरल क्लास हैं।

मेट्रो में भी फर्स्ट क्लास 
एमएमआरडीए की तरफ से मेट्रो-2 और मेट्रो 2बी के साथ साथ मेट्रो-7 के काम की भी शुरुआत की गयी है। साथ ही जल्द ही मेट्रो-3,4,5 और 6 की भी शुरुआत की जाएगी। एमएमआरडीए के सूत्रों की मानें तो सभी मेट्रो योजनाओं में फर्स्ट क्लास डब्बों को रखने का निर्णय पहले से ही एमएमआरडीए ने किया है।


सीट के लिए एडवांस बुकिंग
 
जैसा की आप लोग जानते हैं कि मेट्रो  डिब्बे एसी युक्त हैं और इसमें कोई भी क्लास नहीं हैं सभी एक समान हैं. लेकिन पीक ऑवर से भीड़ बढ़ने से यात्रियों को असुविधा होती है.इसीलिए मेट्रो के छह डिब्बों में से एक डिब्बे को फर्स्ट क्लास करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इस फर्स्ट क्लास के डिब्बे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से ही बुकिंग करानी पड़ेगी। यही नहीं इसका टिकट का दाम भी जनरल से महंगा होगा।

मिलेगी अन्य सुविधाएं 
सूत्रों के अनुसार सभी मेट्रो में बैठने के लिए अब सीटों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के साथ साथ पुशबैक सीट की भी सुविधा दी जाएगी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें