Advertisement

मुंबईकरों के रेलवे पास का पैसा हो रिफंड, शिवसेना नेता ने की मांग

शिवसेना नेता अनिल देसाई ने रेलवे मंत्रालय से मांग की है कि या तो पास के पैसे रिफंड किया जाए या तो पास की अवधि को बढ़ाया जाए

मुंबईकरों के रेलवे पास का पैसा हो रिफंड, शिवसेना नेता ने की मांग
SHARES

लॉक डाउन के कारण पिछले कई महीनों से मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। जिसके कारण मुंबई लोकल रेलवे को काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि इसके साथ ही उन मुंबईकरो को भी इस नुकसान का सामना करना पड़ा है जिन्होंने लॉक डाउन लगने के पहले रेलवे का मासिक या क्वार्टरली पास निकाल कर रखा था। मुंबईकरो में अभी भी इस मासिक  और क्वाटरली पास को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इस बीच शिवसेना नेता अनिल देसाई ने मांग की है कि मुंबईकरो के  मासिक या क्वार्टरली पास के पैसे उन्हें फिर से वापस किए जाएं।

रेल मंत्रालय से की मांग

शिवसेना सांसद और वरिष्ठ नेता अनिल देसाई ने रेल मंत्रालय से मांग की है कि लॉक डाउन के कारण मुंबई लोकल पूरी तरह से बंद है लिहाजा जिन्होंने लॉक डाउन के पहले मुंबई लोकल का मंथली या क्वार्टरली पास निकाल कर रखा था उनके पैसे उन्हें वापस किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्रालय से कहा है कि अगर मुमकिन हो तो या तो पैसे का रिफंड दिया जाए या तो पास की अवधि को बढ़ाया जाए।


आपको बता दें कि लोकल ट्रेन बंद होने के कारण मुंबई सबर्बन ट्रेन को भी काफी बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ेलॉकडाउन के दौरान 80 हजार 532 लोगों की गाड़ियां जब्त

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें