Advertisement

मोनो के दूसरे चरण के लिए डेडलाईन पर डेडलाईन


मोनो के दूसरे चरण के लिए डेडलाईन पर डेडलाईन
SHARES

मुंबई की ही नही देश की पहली मोनोरेल कहेजाली चेंबूर -जेकब सर्कल मोनो को वडाला से जेकब सर्कल तक के दूसरे चरण के कार्य को बार बाद डेडलाईन दिया जाता है। मई 2011 में इस मोनो का कार्य शुरु होना था। लेकिन अभी तक इसका कार्य शुरु नहीं हुआ है।
इस प्रकल्प के लिए एमएमआरडीए ने एक दो बार नही बल्की 14 बार डेडलाईन बढ़ाई है। तो वही तकनीकी खराबियों का हवाला देते हुए एमएमआरडीए ने एक बार से इसकी डेडलाईन बढ़ा दी है। अब एमएमआरडीए ने अक्टूबर 2017 में इसका कार्य शुरु करने की बात कही है। जिसकी जानकारी एमएमआरडीए के अतिरिक्त आयुक्त संजय खंदारे ने दी है।
19.17 किलोमीटर लंबे इस चेंबुर से जेकब सर्कल मोनो मार्ग का कार्य 2011 में शुरु होना था। लेकिन अभी तक इसपर कोई भी कार्य शुरु नही हुआ है। देरी के कारण एमएमआरडीए को अभी तक इस प्रोजेक्ट पर लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है।

मोनो रेल पर दी गई डेडलाईन
दिसंबर 2010
मई 2011
दिसंबर 2011
मई 2012
दिसंबर 2012
दिसंबर 2013
जून 2014
दिसंबर 2014
मार्च 2015
दिंसबर 2015
अप्रिल 2016
दिसंबर 2016
फरवरी 2017
मई 2017

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें