Advertisement

मुंबई और पुणे स्पेशल ट्रेन का समय बदला

स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ेगी रेलवे

मुंबई और पुणे स्पेशल ट्रेन का समय बदला
SHARES

गोरखपुर से मुंबई और पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय में बदवाल किया गया है। 02010 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन चारबाग पर शाम 6.55 की जगह 7.55 बजे आएगी, जहां से रात 8.05 बजे रवाना होगी।ऐसे ही 01475 पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चारबाग स्टेशन पर रात 8.35 बजे पहुंचेगी और पौने नौ बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 01476 गोरखपुर पुणे स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12.50 बजे पहुंचकर एक बजे छूटेगी। हालांकी वेटिंग के यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कई जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 15115 छपरा दिल्ली एक्सप्रेस में 30 मार्च को छपरा से और 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में 31 मार्च व दो अप्रैल को गोरखपुर से स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगेगा।

इसी तरह 15063 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में पहली अप्रैल को गोरखपुर से स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें