Advertisement

बुलेट ट्रेन: बीकेसी से ठाणे मात्र 15 मिनट में, देने होंगे 250 रूपये


बुलेट ट्रेन: बीकेसी से ठाणे मात्र 15 मिनट में, देने होंगे 250 रूपये
SHARES

बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन का किराया 250 रूपये से लेकर 3,000 रूपये तक होगा। और इसकी रफ्तार 320 किमी/घंटा होगी। इसके 2022 तक शुरू होनी की उम्मीद है। बुलेट ट्रेन के बारे में पहली बार आधिकारिक संकेत देते हुए ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने यह सारी बातें बताई। उन्होंने कहा कि किराये की यह दर मौजूदा अनुमानों और हिसाब पर आधारित है।


मात्र 15  मिनट में बीकेसी से ठाणे 

अचल खरे ने कहा कि बांद्रा- कुर्ला कॉम्पलेक्स से ठाणे जाने के लिए मात्र 15 मिनट लगेंगे और इसका किराया 250 रुपये होगा। जबकि, ट्रैक्सी से करीब डेढ़ घंटा का समय लगता है और 650 रुपये अदा करना होता है, जबकि मुंबई और अहमदाबाद के बीच का किराया 3,000 रुपये होगा। यही नहीं एक ट्रेन में 10 डिब्बे होंगे, जिसमें एक बिजनेस क्लास भी होगा होगा जिसका किराया 3000 रुपये से अधिक रहने की संभावना है।

 10,000 करोड़ रुपया हुआ मंजूर  

खरे ने बताया कि इस परियोजना के लिए 1,415 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी और इसने अधिग्रहण के लिए 10,000 करोड़ रुपया मंजूर किया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी कर चुकी है।

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

खरे के मुताबिक इस योजना से लगभग 3000 से 4000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा जबकि परियोजना के निर्माण चरण के दौरान 30,000-40,000 कामगारों को काम पर रखा जाएगा। 


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें