Advertisement

मुंबई लोकल के फर्स्ट क्लास कि टिकट में 50 फ़ीसदी की कटौती

Ye कटौती सिर्फ सिंगल जर्नी टिकट पर है , मासिक पास के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है

मुंबई लोकल के फर्स्ट क्लास कि टिकट में 50 फ़ीसदी की कटौती
SHARES

मुंबई लोकल के फर्स्ट क्लास(MUMBAI Local first class ticket)  कि टिकट में 50 फ़ीसदी की कटौती की गई है  मुंबई लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास के सिंगल टिकट मैं 50 फ़ीसदी की कटौती के साथ अब ₹50 टिकट के दाम ₹25 हो जाएंगे हालांकि यह बदलाव सिर्फ सिंगल टिकट की यात्रा में किया गया है।मासिक पास के किराए में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

मासिक पास दरों में कोई बदलाव नहीं

मासिक पास पुराने दर पर ही मिलेंगे। यह बदलाव से सिंगल जर्नी के टिकट के लिए ही किया गया है। सिंगल टिकट के नए दाम 5 मई से लागू होंगे इसके साथ ही UTS एप भी अपडेट किया जाएगा । रेलवे राज्य मंत्री राय साहब दानवे ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि मुंबई एसी लोकल के सिंगल टिकट किराए में 50 फ़ीसदी की कटौती की गई है।


अब लोकल के फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट के किराए में भी 50 फ़ीसदी की कटौती की गई है। रेलवे को इससे और अधिक रेवेन्यू की संभावना है तो वही आम आदमी को इससे और भी लाभ मिलने की आशंका है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें