Advertisement

सीएसएमटी में ट्रेन बफर से टकराई

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कुछ भी चोट नहीं आई, लेकिन बफर क्षतिग्रस्त हो गया। अब इस मामले की जांच जारी है।

सीएसएमटी में ट्रेन बफर से टकराई
Symbolic picture
SHARES

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यानी सीएसएमटी (CSMT) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन डेड एंड यानी बफर से टकरा गयी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कुछ भी चोट नहीं आई, लेकिन बफर क्षतिग्रस्त हो गया। अब इस मामले की जांच जारी है।

क्या था मामला ?

मिली जानकारी के मुताबिक सीएसएमटी रेलवे स्टेशन (CSMT Station) के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर खड़ी लोकल ट्रेन अंबरनाथ जाने के लिए तैयार थी। ट्रेन जैसे ही चली वह आगे जाने के बजाय पीछे की ओर चल पड़ी और बफर से टकरा गयी। बफर से टकराने के बाद जोरों की आवाज हुआ, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

ट्रेन के टकराने के बाद बफर क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर यात्रियों की भीड़ लग गयी। इतने में वहां सुरक्षा बल वाले भी पहुंच गए, और वहां से भीड़ को हटाया।  

अब रेलवे इसकी जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे घटित हुआ?

आपको बता दें कि इसके पहले भी पिछले साल चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर भी एक लोकल ट्रेन बफर से टकरा गयी थी। यह ट्रेन अपने निर्धारित स्थान पर रुकने के बजाय आगे बढ़ गयी और बफर से टकरा गयी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें