Advertisement

वीआईपी नंबर से आरटीओ को हुई 6 करोड़ की कमाई


वीआईपी नंबर से आरटीओ को हुई 6 करोड़ की कमाई
SHARES

ऐसे है जो अपनी गाड़ियों के लिए वीआईपी नंबर की मांग करते है और इसके लिए वो कितनी भी किमत देने को तैयार होते है। इन्ही वाआईपी नंबरो के वितरण से आरटीओ को पिछलें 8 महिनों 77 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस कमाई में से मुंबई में आरटीओ को 6 करोड़ 8 लाख की कमाई हुई है।


आरटीओ संबंधित कार्य अब सिर्फ एक क्लिक में


मुंबई में तारदेव, वडाला, बोरिवली और अंधेरी आरटीओ विभाग में पिछलें 8 महीनों मेंं कुल 6652वीआईपी नंबर दर्ज किए गए है। वीआईपी नंबरों की मांग वाहन धारको में काफी ज्यादा है। इन वीआईपी नंबर में जन्मतारीख, लक्की नंबर या कोई भी अन्य खास नंबर शामिल हो सकता है।


बूलेट ट्रेन से भी तेजी होगी भविष्य की हाइपर लूप


ठाणें आरटीओ ने 9 करोड़ 98 लाख की कमाई की है। ठाणे आरटीओ विभाग में 10744 वीआईपी नंबरो का रजिस्ट्रेशन किया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें