Advertisement

वाहन चलाने वालो सावधान, RTO की राज्यव्यापी मुहीम से परेशानी में आ सकते हैं आप


वाहन चलाने वालो सावधान, RTO की राज्यव्यापी मुहीम से परेशानी में आ सकते हैं आप
SHARES

फैंसी नंबर प्लेटों पर रोक लगाने के लिए आरटीओ ने कमर कस ली है। अब उन वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी जो सड़क नियम विरूद्ध कार्य करेंगे। आरटीओ की तरफ यह कार्रवाई राज्य भर में सोमवार से शुक्रवार तक चलायी जाएगी।

आरटीओ की तरफ से गाड़ी के कागजात नहीं होने पर, हेलमेट नहीं पहनने पर, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर, चलती गाड़ी में मोबाइल पर बात करने पर, बाइक पर दो से अधिक लोगो के बैठने पर, फैंसी नम्बर प्लेट होने पर, फैंसी लाइट होने पर, तेज हॉर्न होने पर जैसे नियम विरुद्ध कार्य करने पर कार्रवाई की जायेगी।


सड़क नियम संबंधी नियम के लिए SC की तरफ से 'सड़क सुरक्षा समिति' बनाई गयी थी जिसके तहत आरटीओ की तरफ से राज्य भर में उन लोगों के खिलाफ एक मुहीम चलायी गयी जो सड़क संबंधी नियम तोड़ते हैं। परिवहन विभाग के सहआयुक्त एस. बी. सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि SC द्वारा बनाए गए संबंधित समिति ने अगस्त 2017 में जो रिपोर्ट पश किया था उससे संतुष्ट नहीं था जिससे परिवहन विभाग ने मुहीम चला कर ऐसे लोगो पर कार्रवाई अकर्ण शुरू किया जो सड़क नियम के विरुद्ध काम करते थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें