Advertisement

मध्य रेलवे पर 8 नए पुल बनाने का प्रस्ताव


मध्य रेलवे पर 8 नए पुल बनाने का प्रस्ताव
SHARES

एलफिन्स्ट्न रोड भगदड हादसे के बार अब रेलवे प्रशासन किसी भी तरह की कोई चुंक नहीं चाहता है। इस हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा का ऑडिट कार्य शुरु किया गया है। जिसके चलते जिला नियोजन समिति की एक बैठक ली गई।

इस बैठक में मल्टी डिसिप्लीनरी टीम ने मध्य रेलवे के अलग अलग स्टेशनों पर पैदल पुल और स्कायवाक बनाने का प्रस्ताव रखा है। तो वही बीएमसी की मदद से रेलवे स्टेशन परिसर के 150 मीटर के इलाको को भी फेरीवालो से मुक्त कराया जाएगा।

मध्य रेलवे पर 76 स्टेशनो की सुरक्षा ऑडिट की गई है। इस स्टेशनों में विक्रोसी, भांडुप, नाहूर, मुलुंड, टिलकनगर, गोवंडी में एक एक पैदल पुल शुरु करने का प्रस्ताव टीम ने रखा है। तो वही साय स्टेशन पर दो पैदल पुल बांधने का प्रस्ताव रखा गया है। कुर्ला, विद्याविहार और भांडुप स्टेशनों पर तीन तीन पैदल पुल बांधने का प्रस्ताव रखा गया है।

कांजुरमार्ग, नाहूर, मुलुंड और मानखुर्द में चार चार पैदल पुल बांधने की सिफारिश की गई है। साथ ही आरपीएफ और टीटीई की टीम को भी मेगाफोन, वॉकीटॉकी से लैस करने की सिफारिश की गई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें