Advertisement

नेरल-माथेरान रेलवे लाइन पर पहली बार एक वातानुकूलित कोच

यह कोच एक अप और एक डाउन सेवा में लगाया जायेगा

नेरल-माथेरान रेलवे लाइन पर पहली बार एक वातानुकूलित कोच
SHARES

पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने नेरल – माथेरान के बीच पहली बार एक वातानुकूलित कोच ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पर्यटकों की सुविधा हेतु मध्‍य रेल ने नेरल-माथेरान खंड पर पहली बार एक वातानुकूलित कोच वर्तमान सेवा में लगाने का निर्णय लिया है। यह कोच एक अप और एक डाउन सेवा में लगाया जायेगा। 8 दिसंबर 2018 से इसे शुरु कर दिया जाएगा।

 16 सीट उपलब्‍ध

वातानुकूलित डिब्‍बा मध्‍य रेल के नेरल-माथेरान लाइन पर पहली बार सेवा शुरू की जा रही है इस सेवा के शुरू होने से गर्मी के मौसम में पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी। इस वातानुकूलित कोच में कुल 16 सीट उपलब्‍ध होगी। वातानुकूलित चेअर कार की एक टिकट का मूल्य 415 रुपए है।

शनिवार-रविवार की फेरियां बढ़ी
मुंबई और ठाणे से कई लोग माथेरान के लिए जाते है। इनमें के कई लोग शनिवार और रविवार को माथेरान के लिए निकलते है। रेलवे ने शनिवार-रविवार के लिए मिनी ट्रेन की संख्या में वृद्धि की है, रेलवे के इस पहल के बाद माथेरान में आनेवाले यात्रियों के लिए ये काफी राहत भरी बात होगी।

यह भी पढ़ेघाटकोपर में व्यापारी के अपहरण के बाद उसकी हत्या

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें