Advertisement

पहले ही सफर में तेजस में कई समस्याएं


पहले ही सफर में तेजस में कई समस्याएं
SHARES

सोमवार को रेल मंत्री सुरशे प्रभु के हाथों तेजस सुपर फास्ट ट्रेन को फ्लैग ऑफ किया गया। रेल की शुरुआत के समय रेल मंत्री सुरेश प्रभु बेहद खुश थे। लेकिन जैसी ही इस ट्रेन ने दौड़ना शुरु किया , मानो जैसे शिकायतो की बाढ़ सी आ गई। ट्रन में सफर के दौरान बहुत सारे यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए हेडफोन नहीं मिले। तो वही ट्रेन साफ सफाई की भी कमी नजर आई।

ट्रेन का शौचालय भी साफ सुथरा नहीं था। तो वही रत्नागिरी में ट्रेन की ऑटोमेडेट दिवार बंद होने कारण एक लड़का अपनी मां से बिछड़ गया। साथ ही आनेवाले स्टेशन की भी जानकारी देनेवाला यंत्र भी सही तरिके से कार्य नहीं कर रहा था। जिसके कारण लोगों को काफी पर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें