Advertisement

इस रविवार पश्चिम रेलवे पर मेगाब्लॉक नहीं


इस रविवार पश्चिम रेलवे पर मेगाब्लॉक नहीं
SHARES

पश्चिम रेलवे-
रेल पटरी , सिग्नलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा शनिवार, 12 अगस्त एवं रविवार, 13 अगस्त, 2017 के बीच पड़ने वाली मध्यरात्रि के 11.30 बजे से तड़के सुबह 03.30 बजे तक अप फास्ट लाइन तथा 00.55 बजे से 04.55 बजे तक डाउन फास्ट लाइन पर बोरीवली तथा भायंदर स्टेशनों के मध्य जम्बो ब्लॉक रखा जायेगा।
इस ब्लॉक अवधि के दौरान अप तथा डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को बोरीवली एवं वसई रोड के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जायेगा।

मध्य रेलवे-
मेन लाईन पर माटुंगा से मुलुंड के बीच सुबह 10.15 बजे से लेकर दोपहर 3.15 बजे तक दुरुस्ती का कार्य किया जाएगा। ब्लॉक के दरम्यान माटुंगा से मुलुंड के बीच डाउन फास्ट लाइन पर सुबह 9.38 से दोपहर 2.54 बहजे तक डाउन स्लो लाइन पर चलाया जाएगा।
अप फास्ट लाइन की लोकड गाड़ियों को सुबह 10.46 बजे से दोपहर 3.18 तक मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर और कुर्ला स्टेशनों पर गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा।
गाड़ियां 15 से 20 मिनट देरी से चलने की संभावना है।


हार्बर लाईन-
सीएसएमटी से चुनाभट्टी और बांद्रा स्टेशन के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर मरम्मत का कार्य चालू है।
सुबह 11.10 बजे से 4.40 बजे तक इस लाइन पर ब्लॉक रखा गया है।
हार्बर लाइन पर सुबह 9.52 से दोपहर 4.39 बजे तक सीएसएमटी से लेकर चुनाभट्टी तक अप और डाउन लाइन बंद रहेंगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें