Advertisement

रेलवे की नई पहल , ऐसी लोकल में बैठकर खरीदे टिकट !

आम लोकल की तरह आपको यात्रा शुरु करने के पहले टिकट लेने की जरुरत नहीं है, आप एसी लोकल में बैठकर भी टिकट ले सकते है जैसा बेस्ट की बसों में होता है।

रेलवे की नई पहल , ऐसी लोकल में बैठकर खरीदे टिकट !
SHARES

एसी लोकल के शुरु होने  के बाद से ही एसी लोकल में यात्रियों की संख्या शुरु से ही कम रही है , एसी लोकल में यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए रेलवे ने कई बार पहल की लेकिन कोई भी योजना काम नहीं आई,लेकिन अब इस ओर रेलवे ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अब एसी लोकल में ही टिकट लेने की सुविधा शुरु की हैय यानी की आम लोकल की तरह आपको यात्रा शुरु करने के पहले टिकट लेने की जरुरत नहीं है, आप एसी लोकल में बैठकर भी टिकट ले सकते है जैसा बेस्ट की बसों में होता है।  


एसी लोकल की टिकट पर अब फर्स्ट क्लास में भी कर सकते है सफर


पश्चिम रेलवे इसके लिए टिकट निरीक्षकों को हैंडहेल्ड मशीन देने की तैयारी कर रहा है।  यात्रियों को आकर्षित करने के लिए पश्चिम रेलवे ने यह नई कवायद शुरू करने की तैयारी की है।है। इसके लिए अगले सप्ताह तक टिकट निरीक्षकों को हैंडहेल्ड मशीन दे दी जाएंगी। इसके जरिए बसों की तरह ही यात्री सीधे ट्रेन में ही टिकट प्राप्त कर सकेंगे।


नवी मुंबई में बस किराया हुआ महंगा !



रेलवे ने इसके पगले एलान किया था की फर्स्ट क्लास कार्ड टिकट धारक भी एसी लोकल में यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान टिकट निरीक्षक जुर्माना नहीं वसूलेंगे। यात्री को केवल एसी लोकल टिकट की अंतर राशि देनी होगी। जिसके बाद भी एसी लोकल में यात्रियों की संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हुआ।



अभी एसी लोकल में केवल मासिक सीजन टिकट ही उपलब्ध कराये जा रहे है,  ऐसे में सामान्य लोकल में यात्रा करने वाले फर्स्ट क्लास मासिक सीजन टिकट धारकों के ही टिकट अपग्रेड किए जाएंगे।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें