Advertisement

एमइंडिकेटर एप पर अब एसटी बस


एमइंडिकेटर एप पर अब एसटी बस
SHARES

एसटी बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एसटी बस से सम्बंधित सभी जानकारियां अब एमइंडिकेटर एप पर भी उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को एसटी बसों के रूट, उनके आने जाने का समय, किराए से जुडी तमाम बातें आसानी से घर बैठे पता चल सकेंगी। गौरतलब है कि एमइंडिकेटर एप में अब तक लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन, रिक्शा, टैक्सी और बेस्ट की बसें से जुड़ी जानकारी ही उपलब्ध थी।

एमइंडिकेटर एप में राज्य परिवहन महामंडल एसटी बस का टाइम टेबल और शिवनेरी एसी बसों की जानकरी उपलब्ध होने से नौकरी पेशा करने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगी। एसटी यात्रियों की संख्या इस समय लगभग 66 लाख के करीब है जबकि बसों की संख्या 18 हजार हैं। एमइंडिकेटर एप के माध्यम से रेलवे और बेस्ट सहित एसटी के भी लाखों यात्रियों को घर बैठे जानकारी मिलेगी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें