Advertisement

मुंबई से गोरखपुर और अन्य जगहो पर जानेवाली ये ट्रेन अब कुछ और स्टेशनो पर रुकेगी

6 महीनों के प्रायोगिक तौर पर इन ट्रेनो को अतिरिक्त स्टेशनो पर रोका जाएगा

मुंबई से गोरखपुर और अन्य जगहो पर जानेवाली ये ट्रेन अब कुछ और स्टेशनो पर रुकेगी
(File Image)
SHARES

यात्रियों की सुविधा के लिए, ट्रेन संख्या 12479/12480 और ट्रेन संख्या 19091/19092 को वापी स्टेशन पर छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है।  

गाड़ी संख्या 12480/12479 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस को वापी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।  25 जुलाई 2022 से  बांद्रा टर्मिनस और 24 जुलाई 2022 से  जोधपुर से ये अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस 15.22 बजे वापी पहुंचेगी और 15.24 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस 08.44 बजे वापी पहुंचेगी और 08.46 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 19091/19092 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस( bandra to gorakhpur)  को वापी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।  25 जुलाई 2022 से  बांद्रा टर्मिनस और 26 जुलाई 2022 से गोरखपुर से अतिरिक्त ठहराव दिया  गया है।

ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 07.12 बजे वापी पहुंचेगी और 07.14 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 05.59 बजे वापी पहुंचेगी और 06.01 बजे प्रस्थान करेगी।  

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस के वापी स्टेशन पर रुकने के कारण , ट्रेन संख्या 12922 फ्लाइंग रानी का सूरत और उधना में और ट्रेन नंबर 19002 अमलसाद  का  25 जुलाई, 2022  से  समय संशोधित किया गया है।

ट्रेन नंबर 12922 अब  से सूरत से 05.10 बजे  प्रस्थान करेगी और ट्रेन का उधना स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 05.20/05.21 बजे होगा। गाड़ी संख्या 19002 अमलसाद में 05.21/05.22 बजे पहुंचेगी/प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़े-1 रुपए में करे BEST बस में सफर! 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें