Advertisement

बुधवार को भी बेपटरी रही पश्चिम रेलवे, 130 फेरियां हुईं रद्द


बुधवार को भी बेपटरी रही पश्चिम रेलवे, 130 फेरियां हुईं रद्द
SHARES

मुंबई में शुक्रवार से शुरू हुई बारिश सोमवार तक जारी रही। लगातार पांच दिनों से हुई बारिश से मुंबई का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। इस बारिश से मध्य रेलवे सहित पश्चिम रेलवे की भी कई लोकल ट्रेनों को कैंसल किया गया। यही नहीं कई ट्रेन समय से काफी लेट भी चलीं। ट्रेनों की यही स्थिति मंगलवार को भी रही। हालांकि मंगलवार को बारिश नहीं हुई लेकिन ट्रेनों की आवाजाही में कोई भी सुधार नहीं हुआ।


बुधवार को भी स्थिति में सुधार नहीं 
बुधवार को पश्चिम रेलवे की 130 फेरियों को रद्द किया गया तो 40 ट्रेने अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चलीं। सबसे खराब स्थिति वसई विरार की रही जहां मंगलवार को रेल यातायात बुरी तरह से पटरी से उतर गयी थी जो बुधवार तक भी सही नहीं हो पाई।
 
मंगलवार को भाइंदर से लेकर विरार तक रेल से बंद कर दी गयी थी, और लोकल की 322 फेरियों को रद्द कर दिया गया था। जबकि 50 से अधिक ट्रेने देरी से चल रहीं थीं। इसके अलावा 5 एक्सप्रेस ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया था। बुधवार को भी मध्य और पश्चिम रेलवे में कई लोकल देरी से चलीं। पश्चिम रेलवे के पालघर जिले में पटरियों पर पानी भरे होने के कारण लगभग 130 फेरियों को रद्द किया गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें