Advertisement

जेट एयरवेज मामला: यात्रियों ने की मुआवजे की मांग


जेट एयरवेज मामला: यात्रियों ने की मुआवजे की मांग
SHARES

गुरुवार को जेट एयरवेज ने यात्रियों के साथ हुए हादसे के बाद यात्रियों ने एयरवेज से मुआवजे के रूप में 30 लाख रूपये और 100 अपग्रेड वाउचर्स की मांग की है। इस बाबत अभी तक जेट एयरवेज की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि केबिन क्रू की गलती से जेट एयरवेज में सवार 166 यात्रियों की जान पर बात बन आई थी, जिसमें से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून में बहने लगा था। केबिन क्रू गलती से हवा का दबाव नियंत्रित करने वाला बटन दबाना भूल गया था।

मुआवजा दो वर्ना वीडियो कर देंगे सार्वजनिक 
जेट एयरवेज के यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि इतना कुछ होने के बाद भी उनकी (जेट एयरवेज) तरफ से न कोई सुविधा उपलब्ध कराई न ही कोई सहायता। यही नहीं यात्रियों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे सभी वीडियो सार्वजनिक कर देंगे। आपको बता दें कि  हादसे के दौरान कई यात्रियों ने वीडियो भी बनाया यात्री अपनी साथ हुई परेशानी बता रहे हैं। इस मामले में गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

दोषियों को जरुर मिलेगी सजा 
हालांकि इस घटना के बाद उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभू ने डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) को जांच के आदेश दे दिए, जिसकी रिपोर्ट एक महीने में आ जाएगी। साथ ही इस मामले में जांच होने तक विमान के मुख्य कैप्टन आशिष शर्मा, फर्स्ट आॅफिसर अहमर खान को विमान नहीं उड़ाने की सजा दी गयी है. जेट प्रशासन का कहना है कि दोषी को सजा जरूर मिलेगी।

गौरतलब है कि मुंबई -जयपुर जाने वाली विमान 9W697 गुरुवार  की सुबह 5.55 बजे जब 11 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तभी यह घटना घटी। घटना के बाद विमान को फिर से मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।

पढ़ें: जेट एयरवेज में क्रू की एक गलती की वजह से 30 यात्रियों की नाक और कान से बहा खून!

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें