Advertisement

कल मध्य रेलवे पर पावर ब्लॉक , 5 घंटे रहेगा ब्लॉक

मुलुंड-माटुंगा अप स्लो लाइन पर सुबह 11.10 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक पॉवर ब्लॉक रहेगा।

कल मध्य रेलवे पर पावर ब्लॉक , 5 घंटे रहेगा ब्लॉक
SHARES

रविवार को मुंबई में मध्य लोकल रेलवे पर पावर ब्लॉक रखा गया है। मुलुंड-माटुंगा अप स्लो लाइन पर सुबह 11.10 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक पॉवर ब्लॉक रहेगा। । सुबह 10.37 बजे से दोपहर 3.31 बजे तक ठाणे से छूटने वाली अप स्लो लाइन की सभी सेवाएं मुलुंड-माटुंगा स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी तथा मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर, कुर्ला एवं सायन स्टेशन पर रुकेंगी और माटुंगा से अप स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी।

सुबह 11.00 बजे से दोपहर 5.00 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली/पहुंचनेवाली स्लो गाड़ियां अपने गंतव्य स्टेशन पर 10 मिनट देरी से पहुंचेगी। दूसरा पावर ब्लॉक कुर्ला-वाशी अप तथा डाउन हार्बर लाइनों पर सुबह 11.10 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक चलेगा। इस बीच, सुबह 10.34 बजे से दोपहर 3.08 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल/बेलापुर/वाशी के लिए छूटने वाली सभी डाउन हार्बर लाइन सेवाएं तथा सुबह 10.21 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक पनवेल/बेलापुर/वाशी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए छूटने वाली सभी अप हार्बर लाइन सेवाएं निरस्त रहेंगी।

पश्चिम रेलवे पर मेगाब्लॉक
रविवार को पश्चिम रेलवे पर भी मेगाब्लॉक रखा गया है। सांताक्रूज और गोरेगांव के बीच रविवार सुबह 10.35 बजे से दोपहर .3.35 बजे तक मेगाब्लॉक रखा गया है। फास्ट ट्रैक अप और डाउन दोनों लाइनों पर होगा मेगाब्लॉक


हार्बर रेलवे
कुर्ला से वाशी के बीच मेगाब्लॉक । रविवार को सुबह 11.10 से दोपहर 3.40 बजे के बीच होगा मेगाब्लॉक। अप और डाउन लाइन पर मेगाब्लॉक रखा गया है। ब्लॉक के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कुर्ला/ वाशी/पनवेल के बीच विशेष लोकल सेवा चलाई जाएगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें