Advertisement

नायगांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया रेल रोको आन्दोलन


नायगांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया रेल रोको आन्दोलन
SHARES

शनिवार सुबह पश्चिम रेलवे के यात्रियों को उस समय परेशानी उठानी पड़ी जब रेलवे के अघोषित समय सारिणी के विरोध में नायगांव के रेलवे यात्रियों ने अचानक से रेल रोको आन्दोलन कर दिया। कुछ ही देर के लिए लेकिन पश्चिम रेलवे के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक यात्री के अनुसार यात्रियों का गुस्सा उस समय भड़क गया जब नायगांव स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को रेलवे उद्घोषक के द्वारा यह जानकारी मिली कि 7:43 की वसई-अंधेरी लोकल कैंसिल कर दी गयी है। यात्रियों का आरोप है कि रेलवे ने एक नया समय सारिणी बनाया है, जिसकी हमे कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गयी है। कब कौन सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी और कौन सी ट्रेन कैंसिल होगी इसकी भी हमे कोई पूर्व जानकारी नहीं होती लिहाजा हमे काफी परेशानी होती है, इसीलिए हमने रेल रोको आन्दोलन किया।

करीब आधे घंटे तक मचे इस अफरा तफरी में कई ट्रेनों को परिचालन विलंब से हुआ। यात्री पटरी पर से हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे। तत्काल रेलवे के और पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी। रेलवे के अधिअकारियों ने  यात्रियों को समझाया बुझा कर उन्हें पटरी पर से हटाया और समय सारिणी को पूर्व सुचना देने की बात कही। लगभग आधे घंटे के बाद यह आन्दोलन शांत हुआ और रेलवे का परिचालन दुरुस्त हुआ।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 




Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें