Advertisement

रक्षाबंधन को देखते हुए रविवार का मेगाब्लॉक रद्द


रक्षाबंधन को देखते हुए रविवार का मेगाब्लॉक रद्द
SHARES

रविवार को रक्षाबंधन को देखते हुए रेलवे ने 26 अगस्त के मेगाब्लॉक को रद्द कर दिया है। हालांकि पश्चिम रेलवे पर,शनिवार (25 अगस्त) को मध्यरात्रि में वसई से विरार के बीच मेगाब्लॉक रखा जाएगा। दरअसल रक्षाबंधन के दिन रेलवे में यात्रियों की काफी गर्दी होती है जिसे देखते हुए यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है।

ब्लॉक अवधि के दौरान लोकल ट्रेन का 30 प्रतिशत संचालन रद्द कर दिया जाता है। रेलवे का कहना है की रक्षाबंधने के दिन लोगों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए पश्चिम और मध्य रेलवे पर 26 अगस्त के मेगाब्लॉक को रद्द कर दिया गया है।

शविनार रात को वसई और विरार के बीच होनेवाला मेगाब्लॉक मध्यरात्रि 12.30 बजे से तड़के सुबह 4.30 बजे तक रहेगा। मेगाब्लॉक के दौरान इन दोनों स्टेशनों के बीच की गाड़ियों को फास्ट ट्रैक पर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े- ...तो 12 घंटों में मुंबई से दिल्ली का सफर!

यह भी पढ़े- शहीदों की पत्नी के लिए एसटी में जीवनभर मुफ्त यात्रा

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें