Advertisement

गांव जानेवालों के लिए रेलवे का तोहफा, गाजीपुर से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन।

30 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

गांव जानेवालों के लिए रेलवे का तोहफा, गाजीपुर से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन।
SHARES

जल्द ही गर्मी की छुट्टियां शुरू होनी वाली और इसके साथ ही शुरू हो जाती है ट्रेन की टिकटों कि लिए जद्दोजहद. यूपी से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान होनेवाली भीड़ को देखते हुए 30 अप्रैल से 25 जून तक मुंबई से गाजीपूर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन हर सोमवार को बांद्रा से रात 11.25 बजे रवाना होगी और बुधवार सुबह साढ़े दस बजे गाजीपुर पहुंचेगी।


यह भी पढ़े- मध्य रेलवे के स्टेशन होंगे चौड़े, स्टॉल्स के लाइसेंस रिन्यू रोके गए

बांद्रा से गाजीपूर तक चलेगी ट्रेन

पश्चिम रेलवे ने मुंबई के बांद्रा टर्मिनल और यूपी में गाजीपुर के बीच और गुजरात में गांधीधाम एवं बिहार में भागलपुर के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 09025 बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर शहर विशेष ट्रेन दोनों गंतव्यों के बीच 18 फेरे लगाएगी।वापसी में यह ट्रेन 09026 नंबर से हर बुधवार रात साढ़े सात बजे गाजीपुर से रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह सात बज कर पचास मिनट पर बांद्रा पहुंचेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें