Advertisement

बदले जाएंगे रेलवे में लगे पुराने इंडिकेटर्स, लगेंगे एडवांस तकनीकी वाले इंडिकेटर्स


बदले जाएंगे रेलवे में लगे पुराने इंडिकेटर्स, लगेंगे एडवांस तकनीकी वाले इंडिकेटर्स
SHARES

मुंबई के स्टेशनों पर लगे पुराने इंडिकेटर्स को जल्द ही बदलने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इनकी जगह अब एलईडी वाले इंडिकेटर्स लगाये जाएंगे जो यात्रियों के के लिए अधिक सुविधाजनक होंगे।

अकसर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को खराब इंडिकेटर्स का सामना करना पड़ता है। ये इंडिकेटर्स डिजिटल तो होते हैं साथ ही खराब होने के कारण इनकी उपयोगिता पर भी सवाल खड़े होते हैं। लेकिन अब जल्द ही इस तरह के इंडिकेटर्स को बलदने का निर्णय रेलवे ने लिया है।

रेलवे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशनों पर जो इंडिकेटर्स लगे हैं सभी अमूमन पुराने हो चुके हैं, इनकी औसत उम्र ही 5 साल ही होती है। ये इंडिकेटर्स केबल पर चलते थे जी पुरानी टेक्नोलॉजी के हैं इसीलिए ये जल्दी खराब होते हैं। ये इंडिकेटर्स बारिश के समय अधिकतर खराब होते हैं।

लेकिन आरडीएसओ ने रिसर्च करके आईपी आधारित इंडिकेटर ईजाद किए गए हैं। इस इंडिकेटर्स को पश्चिम रेलवे ने अक्टूबर 2018 में  मुंबई सेंट्रल के एफओबी पर लगाया था, जो की अभी भी यानी 5 महीने बाद भी ठीक से काम कर रहा है।

अधिकारी के मुताबिक मार्च 2019 तक मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आईपी आधारित इंडिकेटर्स लगा दिए जाएंगे। पश्चिम रेलवे में 50 प्रतिशत इंडिकेटर अगले एक महीने में बदल दिए जाएंगे, यानी लगभग 500 इंडिकेटर को आईपी आधारित इंडिकेटर से बदला जा रहा है। 

बताया जाता है कि सबसे पहले विरार से बोरीवली के बीच सारे इंडिकेटर बदले जाएंगे। एलईडी डिस्पले वाले इन नए इंडिकेटर्स की कई खूबियां हैं, ये नए इंडिकेटर एलईडी डिस्पले वाले होते हैं। जो दूर से आसानी से यात्री पढ़ सकेगा। साथ ही इस इंडिकेटर्स में परफेक्ट समय भी दिखाई देगा। यही नहीं इन्हें चलाने के लिए कंप्यूटर सिस्टम के लिए स्टैंडबाय दिया जाता है, जो इंडिकेटर को कंट्रोल करता है। अगर एक कंप्यूटर फेल हो गया तो दूसरा कंप्यूटर उसकी जगह ले लेगा। सत ही ये पूरी तरह से ऑप्टिकल फाइबर कैबल पर आधारित हैं। यही नहीं इनका बिजली में हुई गड़बड़ी से इनका कोई लेनादेना नहीं होगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें