Advertisement

एलफिंस्टन हादसा: परिजनों को मिलेगा 8 लाख का मुआवजा


एलफिंस्टन हादसा: परिजनों को मिलेगा 8 लाख का मुआवजा
SHARES

पिछले साल हुए एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर हुए भगदड़ हादसे में जिन लोगों की मौत हो गयी थी या फिर जो घायल हो गए थे उन्हें आर्थिक मदद देने उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे दावा लवादा ने यह आदेश पश्चिम रेलवे को दया है। इस दुर्घटना के शिकार हुए 39 में से 37 लोगों को यह आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

 

आयोजित हो चूका है मार्गदर्शन शिविर

आपको बता दें कि इस दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 9 से लेकर 11 अक्टूबर 2017 तक एक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन कराया गया था। इस मार्गदर्शन शिविर में इन परिजनों को सभी आवश्यक कागज पत्रों की जानकारी सविस्तार से दी गयी थी।     

दी जायेगी आर्थिक मदद
इस हादसे में जिनकी मौत हो चुकी है रेलवे की तरफ से उनके परिजनों को 8 लाख रूपये, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 7 लाख रूपये तो मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रूपये की मदद दी जाएगी।

बारिश और अफवाह जिम्मेदार 

गौरतलब है कि 29 सितंबर को एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़ मच गयी थी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गयी थी और कई अन्य जख्मी हो गए थे। इस घटना की जांच के लिए रेलवे की तरफ से एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने लगभग 30 प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए थे। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस हादसे के लिए बारिश और अफवाह को जिम्मेदार माना था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें