Advertisement

दोनो डोज़ वालो को भी टिकट देने में परहेज नही, राज्य सरकार भेजे प्रस्ताव- राव साहेब दानवे

रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने इस बाबत महाराष्ट्र सरकार को भी एक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है

दोनो डोज़ वालो को भी टिकट देने में परहेज नही, राज्य सरकार भेजे प्रस्ताव- राव साहेब दानवे
SHARES

रेलराज्य मंत्री का कहना है को जिन लोगों के कोरोना वैक्सीनेसन को दोनों डोज़ ले ली है उनसे टिकट देने में केंद्र सरकार को की दिक्कत नही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बाबत अगर महाराष्ट्र सरकार प्रस्ताव भेजती है तो रेलवे इसपर तुरंत सहमति देगा। 

बुधवार को दानवे ने सीएसएमटी मुंबई के दादर से द्वितीय श्रेणी के कोच में यात्रा के दौरान यात्रियों से बातचीत की। उस समय टीका लगवाने वाले यात्रियों ने स्थानीय टिकट नहीं मिलने पर दुख जताया था। वैक्सीन धारकों को वर्तमान में एक दिन की ट्रेन यात्रा के लिए भी मासिक पास लेने की आवश्यकता होती है।

गड्ढों और ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण सड़क यात्रा कठिन होती जा रही है।  इसलिए, टीकाकरण करने वालों के लिए एक दिन के यात्रा टिकट की मांग बढ़ रही है।

यह भी पढ़े- अभिनेता रजत बेदी की कार से घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें