Advertisement

हे भगवान! वसई से छूटी ट्रेन को जाना था यूपी, पहुंच गई उड़ीसा

ट्विटर पर इस घटना को लेकर खूब मजाक भी बन रहा है। लोग तरह तरह के मीम्स बना कर शेयर कर रहे हैं।

हे भगवान! वसई से छूटी ट्रेन को जाना था यूपी, पहुंच गई उड़ीसा
प्रतीकात्मक फ़ोटो
SHARES

एक पुरानी फ़िल्म का गाना है, जाना था जापान, पहुंच गए चीन समझ गए न। यह फिल्मी गाना इस समय भारतीय रेलवे (indian railway) पर एकदम सटीक बैठ रहा है। लॉकडाउन (lockdown) के कारण इस समय देशभर में यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है। जिसके बाद कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों (migrant worker) को उनके गृहनगर पहुंचाने के लिए रेलवे की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (shramik special train) की व्यवस्था की गई है। महाराष्ट्र और मुंबई से भी हर दिन के श्रमिक स्पेशल ट्रेनें छूट रही हैं। 

इसी कड़ी में ऐसा कुछ हो गया है जिसके बाद रेलवे की फजीहत हो रही है और हजारों यात्रियों की सांस अटकी पड़ी है। दरअसल मुंबई (mumbai) के निकट वसई स्टेशन (vasai train) से श्रमिक मजदूरों के लिए यूपी के गोरखपुर (gorakhpur) जाने में लिए एक ट्रेन छूटी थी। लेकिन यह ट्रेन गोरखपुर जाने के बजाय उड़ीसा के राउरकेला पहुंच गई।

मामला सामने आने के बाद बीजेपी सहित रेलवे की ओर उंगली उठने लगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुंबई से गोरखपुर जाने के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन ओडिशा के राउरकेला पहुंच गई है क्योंकि ड्राइवर रास्ता भूल गया।

इसके बाद इस मामले में रेलवे का बयान सामने आया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि ने उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ ट्रेनों की अधिक संख्या रहती है, जिससे इन मार्गों पर भीड़ अधिक हो जाती है। इसी वजह से कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से ले जाने का फैसला किया गया और ये कोई नई बात नहीं है, ऐसा अक्सर होता रहता है।

उन्होंने आगे कहा ये हमारा एक प्रोटोकॉल होता है। कुछ ट्रेन को हमने डायवर्ट किया है। हमने पाया कि एक ही रूट पर ट्रेन चलाते रहें तो कोई भी ट्रेन नहीं पहुंच पाएगी।

उन्होंने यात्रियों को दिलासा देते हुए कहा कि थोड़ा लंबा रूट है, लेकिन ट्रेन अपने गंतव्य पर जरूर पहुंचेगी और यात्रियों को पहुंचाएगी। हम आपको इस बात का भरोसा दिलाते हैं।

वैसे आपको यह भी बता दें कि ट्विटर पर इस घटना को लेकर खूब मजाक भी बन रहा है। लोग तरह तरह के मीम्स बना कर शेयर कर रहे हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें