Advertisement

31 दिसंबर की रात मध्य रेलवे में पावर ब्लॉक


31 दिसंबर की रात मध्य रेलवे में पावर ब्लॉक
SHARES

मध्य रेलवे के परेल स्टेशन पर बन रहे नए FOB यानी फुट ओवर ब्रिज के कारण स्पेशल ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक घोषित किया गया है। यह ब्लॉक 31 दिसंबर रात 12 बजे से 1 जनवरी सुबह 5 बजे तक रहेगा।

यह ब्लॉक परेल स्टेशन के प्लटफॉर्म नंबर 2 पर रहेगा इस वजह से माटुंगा से भायखला जाने स्टेशन के दौरान अप धीमी रुट पर यह ब्लॉक घोषित किया गया है।

इस ब्लॉक के दौरान माटुंगा स्टेशन से सीएसटीएम के लिए छूटने वाली वे ट्रेने जो रात 11:57 बजे से सुबह 5:02 बजे के बीच चलेगी, इन ट्रेनों को माटुंगा से भायखला स्टेशन के बीच अप फ़ास्ट रुट पर चलाया जायेगा। वही नहीं इस ब्लॉक के दौरान परेल स्टेशन पर ट्रेने दो बार रुकेंगी।

करी रोड और चिंचपोकली स्टेशन से फ़ास्ट लोकल ट्रेनों को रुकने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं होने के कारण इन स्टेशनों पर फ़ास्ट ट्रेने नहीं रुकेंगी। इसीलिए यहां के यात्रियों को भायखला या फिर परेल से ट्रेन पकड़नी पड़ सकती है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें