Advertisement

मुंबई से कानपूर के बीच विशेष ट्रेन

18 जनवरी से 28 मार्च तक चलेगी ट्रेन

मुंबई से कानपूर के बीच विशेष ट्रेन
SHARES

यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने  कानपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। उम्मीद जताई जा रही है की रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिल सकती है। सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन कानपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कानपुर के 11-11 फेरे लगाएगी। इसमें एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, दस शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर सहित 18 कोच होंगे। 

19 जनवरी से 29 मार्च तक 

गाड़ी संख्या 04151- कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक शनिवार को 18 जनवरी से 28 मार्च तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04152 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 19 जनवरी से 29 मार्च तक चलेगी। गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंटल से प्रत्येक शनिवार दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर, दोपहर 15.45 बजे इलाहाबाद, मानिकपुर होकर सायं 19.20 बजे सतना, रात 20.50 बजे कटनी होते हुए रात्रि 22.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी, फिर पिपरिया, इटारसी, भुसावल होते हुए अगले दिन दोपहर 15.20 बजे मुंबई पहुंचेगी।


जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04152 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्र्मिनस से रविवार को दोपहर 16.40 बजे रवाना होगी, जो इसी मार्ग से अगले दिन सोमवार की सुबह 8.50 बजे जबलपुर,, 10.40 बजे कटनी, 12.45 बजे सतना, मानिकपुर होकर सायं 17.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी औैर वहां से रवाना होकर रात्रि 20.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी

यह भी पढ़े- आम आदमी के लिए आयकर एक उत्पीड़न है- राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें