गर्मियो में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने मुंबई और पुणे के लिए एक-एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में गर्मियों के दिनों में भीड़़ बढ़ेगी। जिसे देखते हुए रेलव ने पहले से ही गोरखपुर से मुंबी और पुणे के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
मंडुवाडीह से मुंबई के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें
छत्रपति शिवाजी ट्रेन नंबर 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से, 17 अप्रैल से तीन जुलाई तक मंगलवार की आधी रात 12:45 (दिन बुधवार होगा) बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04:45 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01026 साप्ताहिक विशेष मंडुवाडीह से प्रत्येक गुरुवार को 18 अप्रैल से चार जुलाई तक सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद व ज्ञानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।