मुंबई से गोवा के बीच चली हाईटैक सुविधाओं से लैस तेजस, शताब्दी से 20 फीसद ज्यादा है किराया
मुंबई से गोवा जानेवाली तेजस ट्रेन सोमवार को मुंबई में रही झंडी दिखाई गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तेजस को हरी झंडी दिखाई। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन के लिए बीते साल के बजट में घोषणा की थी। इस मौके पर सांसद किरिट सौमेय्या, सांसद गोपाल शेट्टी सहीत रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
A new era of train travel experience in India! Flagged off India's first #Tejas train from Mumbai to Goa 1/ pic.twitter.com/wxCe1R0jFm
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 22, 2017
20 कोच वाली तेजस एक्सप्रेस में आटोमेटिक डोर, एलसीडी स्क्रीन, वाई-फाई, कॉफी वेंडिंग मशीन, मैगजीन और अन्य तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराये से 20 फीसद अधिक है। आपको बता दें कि 20 फीसद किराया केवल मूलभूत किराये में बढ़ोतरी है और अन्य शुल्क जैसे कि खाने पीने, रिजर्वेशन शुलक आदि पर अलग से लगेंगे।
#Tejas has features like Automatic entrance doors,ergonomic comfortable seats, personal infotainment device and more #NewTrainProducts 7/ pic.twitter.com/jyt1XnhqVe
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 22, 2017
तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को खाना ऑर्डर करने का विकल्प दिया गया है। यदि टिकट खरीदते समय खाने के विकल्प का चयन किया जाता है तो किराये में खानपान शुल्क अलग से जोड़ा जाएगा।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)