Advertisement

मुंबई रेलवे: बेटिकट यात्रियों पर लगेगी लगाम, जुर्माने की रकम होगी 1000 रूपये


मुंबई रेलवे: बेटिकट यात्रियों पर लगेगी लगाम, जुर्माने की रकम होगी 1000 रूपये
SHARES

बिना टिकट की रेल यात्रा करने पर जुर्माना बढ़कर 1000 रुपये हो सकता है। पश्चिमी रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले जाने वाले जुर्माने की मौजूदा रकम तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है। रेलवे के मुताबिक अगर इस प्रस्ताव को रेलवे की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो इससे बेटिकट यात्रा करनेवाले रेल यात्रियों की संख्या में कमी आ सकती है।

आपको बता दें कि पहले बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में मात्र 50 रूपये ही वसूले जाते थे। साल 2002 में जुर्माने की रकम को बढ़ा कर 50 से 250 रूपये कर दिया था, जो अभी तक चल रहा है। 

वेस्टर्न रेलवे के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने अभी हाल ही में मुंबई दौरा किया था उसी समय जुर्माने की रकम बढ़ाने का प्रस्ताव सामने लाया गया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल रेलवे में रोजाना लगभग 3000 बेटिकट यात्री तो वेस्टर्न रेलवे में करीब 1300 बेटिकट यात्री मुफ्त यात्रा करते पकड़े जाते हैं। सेंट्रल रेलवे को जुर्माने से हर रोज 15 लाख रुपये तो वेस्टर्न रेलवे को 5 लाख रुपये की आय होती है। जबकि सेंट्रल रेलवे किराए से हर दिन 7 करोड़ रुपये जबकि वेस्टर्न रेलवे 5 करोड़ रुपये कमाता है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें