Advertisement

वाशी ब्रिज नाका पर काम के दौरान क्रेन हुआ पलटी, सड़क पर भारी जाम


वाशी ब्रिज नाका पर काम के दौरान क्रेन हुआ पलटी, सड़क पर भारी जाम
SHARES
इस तरह हुआ क्रेन पलटी 
PWD विभाग के सचिव सी.पी जोशी ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया कि वाशी खाड़ी ब्रिज पर मानखुर्द-वाशी के बीच जो ऑक्ट्रॉय टोल नाका था वहां पर लोगों को सड़क पार करने के लिए एक FOB बनाया गया था। दो साल से यह टोल नाका बंद था, साथ ही इस FOB का उपयोग भी मुश्किल से लोग कर रहे थे। इसीलिए PWD विभाग वाले इस FOB को हटाने का काम कर रहे थे। 
Image may contain: sky and outdoor

रविवार को जब काम शुरू था तो अचानक काम के दौरान ही क्रेन पलटी होकर सड़क पर आ गिरा। क्रेन के गिरने के बाद ही FOB का ब्रिज भी नीचे आ गिरा, जिससे पूरी सड़क अवरुद्ध हो गयी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। 

Image may contain: sky and outdoor

राहत कार्य जारी 
हालांकि सड़क अवरुद्ध होने के बाद सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. बेलापूर, पनवेल, पेण और पुणे की तरफ वाले यात्री घंटों सड़क पर फंसे रहे। इस दौरान एक लेन के खुल जाने से पनवेल से मुंबई आने वालों को थोड़ी राहत मिली और धीरे धीरे से सही लेकिन एक एक कर गाड़ियां आगे बढ़ने लगी। जोशी ने बताया कि सड़क को खोलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक सड़क को खोलने का काम जारी था।  
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें