Advertisement

मुंबई से करिमनगर के लिए रेल सेवा शुरु

करिमनगर तक जानेवाली गाड़ी निजामाबाद होकर गुजरेगी।

मुंबई से करिमनगर के लिए रेल सेवा शुरु
SHARES

करिमनगर से मुंबई और मुंबई से करिमनगर के लिए रेल सेवा शुरु कर दी गई है। आपको बता दे की करिमनगर तेलंगाना का एक बड़ा रेलवे स्टेशन पर जिसपर महीने में लगभग लाखों यात्री सफर करते है। करिमनगर तक जानेवाली गाड़ी निजामाबाद होकर गुजरेगी।

मुंबई से सीधे तेलंगाना के काफी कम गाड़ियां

करीमनगर से नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि वे मौजूदा द्विपक्षीय ट्रेन की बजाय करीमनगर से तिरुपति तक दैनिक ट्रेन सेवा संचालित करने के लिए रेलवे पर दबाव डाल रहे थे। मुंबई से सीधे तेलंगाना के काफी कम गाड़ियां है , ज्यादातर गाड़ियां हैदराबाद जाती है जिसके बाद यात्रियों को वहा से दूसरी ट्रेन या फिर बस का बंदोबस्त करना पड़ता है।

हर शनिवार को होगी संचालित

करिमनगर तक जानेवाली गाड़ी की शुरुआत करने के बाद मुंबई में रहनेवाले तेलंगाना निवासियों के साफी बड़ी सुविधा मुहैया हो गई है। ट्रेन हर शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से संचालित होगी जो 4.40 बजे प्रस्थान करेगी। और रविवार को करीमनगर पहुंचे 12.45 पीएम। 848 किमी की दूरी को कवर करना।


यह भी पढ़े- बोरीवली में जय हो और मिराज नवरात्री उत्सव 2018 का भूमि पूजन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें